17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Politics ममता बनर्जी पर नहीं कोई हमला हुआ झूट का खुलासा

ममता बनर्जी पर नहीं कोई हमला हुआ झूट का खुलासा

13

 

नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के बिरूलिया बाजार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गई थीं. सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि 4-5 लोगों के धक्के में वह चोटिल हो गईं. ये यह हमला उनके ऊपर बीजेपी ने करवाया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बारे में नया खुलासा हुआ है. बंगाल के मुख्य सचिव ने ममता बनर्जी को लगी चोट पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में सीएम ममता बनर्जी पर 4-5 लोगों के हमले का जिक्र नहीं है.

चुनाव आयोग (EC) को मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में यह बात साफ हुई है कि ममता बनर्जी पर किसी तरह के हमले के कोई संकेत नहीं हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम ममता जब गाड़ी के फुट बोर्ड पर खड़ी थीं और गाड़ी के पास जमा लोगों का अभिवादन कर रही थीं, उसी दौरान गाड़ी के दरवाजों से ही उन्हें चोट लगी. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी को जब चोट लगी उस वक्त मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि जहां पर सीएम ममता बनर्जी चोटिल हुईं, वहां की कोई साफ फुटेज उपलब्ध नहीं है. सीएम ममता बनर्जी पर हमले के भी कोई सबूत नहीं मिले है.

हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया या फिर अचानक ये हुआ,अभी इसकी जांच जारी है. वहीं टीएमसी (TMC) नेताओं ने सीएम ममता को धक्का देने की शिकायत दर्ज करवाई है उसकी भी जांच चल रही है. घटना के दौरान वहां करीब 20 पुलिसकर्मी मौजूद थे.