Home news प्रधानमंत्री ने पॉहेला बोइशाख पर आनन्द, शांति और समृद्धि की कामना की

प्रधानमंत्री ने पॉहेला बोइशाख पर आनन्द, शांति और समृद्धि की कामना की

5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पॉहेला बोइशाख पर आनन्द, शांति और समृद्धि की हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है।

“पॉहेला बोइशाख पर बधाई। यह पावन अवसर अद्वितीय बंगाली संस्कृति को प्रकट करता है। मैं आशा करता हूं कि आने वाला वर्ष आनन्द, शांति और समृद्धि लेकर आयेगा। आप सबकी मनोकामनायें पूर्ण हों।”

प्रधानमंत्री ने विषु के अवसर पर आरोग्य और सौभाग्य की कामना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विषु के अवसर पर देशवासियों को, विशेषकर दुनिया भर में फैले मलयाली लोगों को, आरोग्य और सौभाग्य की शुभकामना दी।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “विषु के पावन अवसर पर शुभकामनायें, विशेषकर दुनिया भर में बसे मलयाली लोगों को। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह वर्ष सबके जीवन को आरोग्य और सौभाग्य से परिपूर्ण कर दे।”