प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन उत्तराखंड में करेंगे। इसके साथ ही पीएम हल्द्वानी में उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय और चंपावत के लोहाघाट में पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में साझा की।
इस बैठक में राष्ट्रीय खेलों की भव्य तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रखने का निर्देश दिया। खेल विश्वविद्यालय और बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि संबंधी समस्याओं के शीघ्र समाधान का निर्देश देते हुए उन्होंने मुख्य सचिव को इस कार्य के लिए बजट जल्द उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के खेल विकास के लिए ऐतिहासिक कदम है, जो राज्य के खेल क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।