बॉलीवुड फ़िल्म वाह ज़िंदगी की प्रेरणा बना पीएम नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान, जानें डिटेल्स

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों लॉकडाउन 4 को लेकर देश को सम्बोधित किया था, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से उपजे हालात में देशवासियों से आत्मनिर्भर बनने की अपील की थी। पीएम ने स्वदेशी को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया था, ताकि आम आदमी, किसान और मजदूर को फायदा हो। अब पीएम मोदी की यह अपील एक बॉलीवुड फ़िल्म की प्रेरणा बनी है।

फ़िल्म का नाम है वाह ज़िंदगी। इस फ़िल्म में वेटरन एक्टर संजय मिश्रा और विजय राज़ लीड रोल्स में नज़र आएंगे। फ़िल्म की कहानी एक ऐसे शख़्स के संघर्ष पर आधारित है, जो अपने अतीत से पीछा छुड़ाना चाहता है। इस आपाधापी में वो भारत में किसी चीज़ का उत्पादन शुरू करता है और इसके लिए उसे चीन के उत्पादों से मुकाबला करना पड़ता है।