17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पीएम नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना,एनपीए के लिए पिछली सरकार...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना,एनपीए के लिए पिछली सरकार को बताया दोषी

11

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है पिछली सरकार देश की अर्थव्यवस्था को लैंडमाइन पर छोड़कर गई है। इसके साथ ही पीएम ने एनपीए यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स के लिए भी विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रधानमंत्री का कहना है 4-5 साल पहले बैंकों का अधिकतर पैसा कुछ सरकार के खास लोगों के लिए ही रिजर्व कर दिया गया था। पीएम ने कांग्रेस सरकार पर बैंकों की फंसी रकम के आंकड़े छुपाने का भी आरोप लगाया है।

वर्तमान प्रधानमंत्री का कहना है कि, “पिछली सरकार ने कहा था कि केवल 2 लाख करोड़ का कर्ज फंसा है। लेकिन हमारी सरकार आते ही कर्ज का आकलन करने पर पता चला कि ये रकम 2 लाख करोड़ की नहीं बल्कि 9 लाख करोड़ रुपये है। ये देखकर मैं दंग रह गया।”

प्रधानमंत्री ने ये बातें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उद्धघाटन समारोह के दौरान कही हैं। इसके साथ पीएम नेरन्द्र नोदी ने अपने सम्बोधन में बैंकों के फंसे कर्ज की पाई- पाई वसूल करने का भी भरोसा जताया है। पीएम का कहना है देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उन्हें पिछली सरकार की नाकामयाबी की वजह से लंबी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।