आसियान सम्मेलन में पीएम मोदी का फोकस आर्थिक सहयोग और समुद्री सुरक्षा पर

3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के अंत में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले आसियान (ASEAN) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह शिखर बैठक 26 और 27 अक्तूबर को आयोजित होगी, जिसमें दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ-साथ कई वैश्विक नेता भी मौजूद रहेंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना है।

भारत और अमेरिका के बीच हाल के दिनों में व्यापार और टैरिफ को लेकर तनाव की स्थिति रही है। अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर शुल्क संबंधी सख्त कदम उठाए थे, जिसके जवाब में भारत ने भी प्रतिक्रिया दी थी। ऐसे में बैंकॉक में संभावित मोदी-ट्रंप बैठक को दोनों देशों के संबंधों को संतुलित करने और व्यापारिक मतभेद दूर करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में भारत की एक्ट ईस्ट नीति और क्षेत्रीय सहयोग की प्रतिबद्धता पर जोर देंगे। उनका फोकस आर्थिक सहयोग बढ़ाने, कनेक्टिविटी सुधारने और समुद्री सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर रहेगा। इसके अलावा रक्षा, साइबर सुरक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में आसियान देशों के साथ साझेदारी को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी।

गौरतलब है कि आसियान सम्मेलन एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सामरिक और आर्थिक नीतियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मंच माना जाता है। इस बैठक में चीन की बढ़ती आक्रामकता, इंडो-पैसिफिक रणनीति और वैश्विक व्यापार संतुलन जैसे मुद्दे भी प्रमुख रूप से उठाए जाने की संभावना है।

राजनयिक सूत्रों का कहना है कि यदि मोदी-ट्रंप मुलाकात होती है तो इसमें व्यापार विवादों को सुलझाने, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर बातचीत हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मुलाकात के परिणाम भविष्य में भारत-अमेरिका संबंधों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।