17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ के माध्यम से PM मोदी ने कहीं यें...

‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ के माध्यम से PM मोदी ने कहीं यें बड़ी बातें… 

4

मंगलवार को ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के छात्र-छात्राओं को संबोधित कर स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।

‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ के दौरान पीएम मोदी ने कहा-
1. अपेक्षाओं के बोझ में दबना नहीं चाहिए, बल्कि पूरा करना चाहिए। 2. प्लेस्टेशन अच्छा है, लेकिन मैदान में खेलना कभी नहीं भूलना चाहिए।
3. जीवन में हर पल कसौटी जरूरी है, यह हमें कसती है। हमें नई ऊर्जा मिलती है। 4.’परीक्षा का महत्व है, लेकिन हमें सोचना है कि यह जिंदगी की परीक्षा नहीं है तो हमारा भार कम हो जाएगा।
5. बच्चों के वयस्क होने तक उनकी गतिविधियों पर रखें नजर, उससे उसकी ताकत का पता चलेगा।
6. कुछ माता-पिता सोसायटी में बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड बनाकर ले जाते हैं।
7. मैं किसी को उपदेश देने नहीं आया हूं। मैं यहां आपके जैसा, आपकी स्थिति वाला पल जीना चाहता हूं।