
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के हर्षिल से देशवासियों से एक खास अपील की। उन्होंने विदेशों में शादी करने वालों को संबोधित करते हुए कहा, “लोग विदेशों में जाकर वेडिंग डेस्टिनेशन चुनते हैं, यहां क्या दिक्कत है? पैसे यहीं खर्च करो, उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाओ!” पीएम मोदी ने ‘वेड इन इंडिया’ की अपनी अपील को दोहराते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में उत्तराखंड को शादी-विवाह के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने फिल्म इंडस्ट्री को भी आमंत्रित करते हुए कहा कि फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड में सर्दियों के दौरान फिल्मों की शूटिंग करनी चाहिए, जिससे राज्य की टूरिज्म इंडस्ट्री को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीते एक दशक में उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 2014 से पहले जहां चारधाम यात्रा पर हर साल 18 लाख यात्री आते थे, अब यह संख्या 50 लाख के करीब पहुंच चुकी है।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इस साल के बजट में 50 प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को विकसित करने का प्रावधान किया गया है। इन स्थलों पर होटलों को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिया जाएगा, जिससे पर्यटकों को अधिक सुविधाएं और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पीएम मोदी की इस अपील से उत्तराखंड के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।