17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन, 5 देशों के राष्ट्राध्यक्ष...

पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन, 5 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे शामिल

2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे इस दौरे में वो गुजरात में 18 से 20 जनवरी तक चलने वाले ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2019’ के नौवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में कई देशों के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं, लेकिन इसमें पाकिस्तान की भागीदारी नहीं होगी।

प्रधानमंत्री 18 जनवरी की सुबह तीन दिन के समिट का शुभारंभ करेंगे। उसी दिन दोपहर को मोदी कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। शिखर सम्मेलन में इस बार पांच देशों के 30 हजार से ज्‍यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इनमें भारत और विदेशों से कई बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे।

भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, उदय कोटक, कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अदाणी, आदि गोदरेज और पंकज पटेल को आमंत्रित किया गया है। ग्‍लोबल कंपनियों में से बीएएसएफ, डीपी वर्ल्ड, सुजूकी, वेनगार्ड और कुछ दूसरी कंपनियों के आला अफसर यहां पहुंचेंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री 19 जनवरी को हजीरा इंडस्‍ट्रयिल एरिया हजीरा से वे सिलवासा जाएंगे। यहां उनके द्वारा कई परियोजनाओं के उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे।

भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, उदय कोटक, कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अदाणी, आदि गोदरेज और पंकज पटेल को आमंत्रित किया गया है। ग्‍लोबल कंपनियों में से बीएएसएफ, डीपी वर्ल्ड, सुजूकी, वेनगार्ड और कुछ दूसरी कंपनियों के आला अफसर यहां पहुंचेंगे।

बता दें कि रूपाणी ने एक खबर का लिंक शेयर करते हुए दावा किया था कि इस बार वाइब्रेंट गुजरात समिट में 10 के मुकाबले 16 देश हिस्सा ले रहे हैं।

गुजरात यात्रा के पहले दिन 17 जनवरी को मोदी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। बाद में दोपहर में अहमदाबाद में नए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। शाम को साबरमती नदी के तट पर प्रधानमंत्री एक ‘शॉपिंग मेले’ का भी उद्घाटन करेंगे। वह इन स्थानों पर लोगों को भी संबोधित करेंगे।