प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की- अपने भाषण को भी साझा किया

1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 1919 में आज ही के दिन जालियांवाला बाग में शहीद होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोदी ने  के नवीनीकृत परिसर के उद्घाटन के समय पिछले वर्ष के अपने भाषण को भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा-

“वर्ष 1919 में आज ही के दिन जालियांवाला बाग में अपना बलिदान देने वालों को नमन। उनका असाधारण साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। पिछले वर्ष जालियांवाला बाग स्मारक के नवीनीकृत परिसर के उद्घाटन के समय का अपना भाषण साझा कर रहा हूं –

https://twitter.com/narendramodi/status/1514078223390310401?s=20&t=QzTnuEDVPi8uILb_7sQDXQ