राजस्थान में पीएम मोदी ने 90,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी

3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा से देश के विकास को नई दिशा देने वाली कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने तीन नई ट्रेनों जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत और उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच 22 डिब्बों वाली LHP ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में बिजली क्षेत्र में नए युग की शुरुआत हो रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 90,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली परियोजनाएं शुरू हुई हैं, जो देश के हर कोने को विकास की नई रफ्तार से जोड़ेंगी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है। बिना बिजली उत्पादन व स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान दिए 21वीं सदी में तेजी से विकास सम्भव नहीं है, इसलिए स्वच्छ ऊर्जा को एक जनआंदोलन बनाया जा रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि 2014 के बाद से 2.5 करोड़ से अधिक घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस शासनकाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उस दौर में राजस्थान पेपर लीक का गढ़ बन गया था, जल-जीवन मिशन में भ्रष्टाचार हुआ और महिलाओं पर अत्याचार चरम पर थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराध और अवैध शराब कारोबार को कांग्रेस ने पनपने दिया, जबकि भाजपा सरकार ने कानून-व्यवस्था मजबूत कर विकास की गति बढ़ाई।

कार्यक्रम में राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और लाभार्थी भी मौजूद रहे। इन परियोजनाओं के ज़रिए न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश को नई ऊर्जा और आधुनिक यातायात सुविधाओं से जोड़ने का दावा किया गया।