
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में देशभर के 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में शामिल करना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि यह केवल नौकरी नहीं, बल्कि देश सेवा की शुरुआत है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार युवाओं को नई तकनीक और कौशल प्रशिक्षण देकर आधुनिक रोजगार बाजार के लिए तैयार कर रही है।
यह कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। आने वाले समय में और भी रोजगार मेले और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं को अवसर दिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने खुशी जताई और प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की।













