पीएम मोदी और रूस के उपप्रधानमंत्री ने कृषि व खाद्य सुरक्षा सहयोग को दी नई गति

2

वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के अवसर पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री पेत्रुशेव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और उर्वरक सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच दशकों से चले आ रहे रणनीतिक संबंध अब कृषि और खाद्य सुरक्षा जैसे नए क्षेत्रों में भी मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से उर्वरक उत्पादन और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संयुक्त परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

मोदी ने इस अवसर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि वे 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में पुतिन का स्वागत करने को उत्सुक हैं।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के अवसर पर रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री पेत्रुशेव से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने कृषि, उर्वरक और खाद्य प्रसंस्करण में हमारे विन-विन सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।”

गौरतलब है कि भारत और रूस के बीच लंबे समय से मजबूत रणनीतिक व आर्थिक संबंध रहे हैं। रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए हाल के वर्षों में दोनों देशों ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और विज्ञान-तकनीक के क्षेत्र में भी सहयोग को नई ऊंचाई दी है। विशेषज्ञों के अनुसार यह साझेदारी न केवल द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगी, बल्कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों का समाधान करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।