17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बापू की 71वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि…

बापू की 71वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि…

3

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 71वीं पुण्यतिथि है इस अवसर पर देशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही पीएम मोदी के साथ ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी वहां मौजूद रहे। पीएम मोदी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पर गांधी को श्रद्धांजलि दी।
राहुल गांधी ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर लिखा, ‘एक समाज की महानता और प्रगति इस बात से लगाई जा सकती है कि वहां कमजोर और असुरक्षित सदस्यों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।’-महात्मा गांधी….बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।’
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पीएम मोदी आज गुजरात जाएंगे, जहां वह दांडी यात्रा की याद में बनाए गए दांडी स्मारक का लोकर्पण करेंगे।