दिल्लीवासियों को बड़ी राहत, लगातार 11वें दिन गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम

2

नई दिल्‍ली- दिनोंदिन सस्‍ते हो रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से लोगों को काफी राहत पहुंच रही है। रविवार यानी आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दिखी। दिल्‍ली में आज पेट्रोल करीब 40 पैसे प्रति लीटर तक नीचे गिरा है। पेट्रोल के दामों में गिरावट आने के बाद आज यह 80.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की बात करें, तो आज डीजल के दाम भी 33 पैसे तक गिरे हैं। इस गिरवाट में बाद डीजल 74.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


वहीं मुंबई में भी आज पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आई। प्रदेश में पेट्रोल 39 पैसे गिरकर 85.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल के दामों में भी 35 पैसे तक की कमी आई है। इस कमी के बाद मुबंई में डीजल 7.61 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।

आपको बता दें कि पिछले 11 दिनों से लगातार देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आ रही है जिससे लोगों को काफी हद तक राहत मिल रही है। पिछले दिनों राजधानी में पेट्रोल के दाम करीब 2.78 रुपये प्रति लीटर तक गिरे हैं, वहीं इस दौरान डीजल भी करीब 1.66 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।