आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, पेशावर और क्वेटा में हुए बम विस्फोट

7

पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा घटनाओं में पेशावर और क्वेटा में हुए बम धमाकों ने दहशत फैला दी है। इन विस्फोटों में कुल मिलाकर 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

पेशावर में पुलिस को निशाना बनाकर धमाका

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी मियां सईद ने पुष्टि की कि गुरुवार को हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हुई और चार कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल हुए। विस्फोट का निशाना पुलिस अधिकारियों को बनाया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बम पुलिस की मोबाइल वैन के रास्ते में लगाया गया था। धमाके के बाद घायल अधिकारियों को पास के चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और जांच शुरू कर दी।

क्वेटा में 10 की मौत, 32 घायल

पेशावर से कुछ दिन पहले 30 सितंबर को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में भी बड़ा धमाका हुआ था। यह धमाका फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) मुख्यालय के पास एक व्यस्त सड़क पर हुआ। घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए। मृतकों की पुष्टि बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने की।

पुलिस के अनुसार, विस्फोट उस वक्त हुआ जब एक वाहन मॉडल टाउन से एफसी मुख्यालय के पास हाली रोड की ओर बढ़ रहा था। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सोशल मीडिया और टेलीविजन पर धमाके के दृश्य भी सामने आए।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने घटना की निंदा करते हुए इसे आतंकी हमला बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और चार आतंकियों को मार गिराया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।

बढ़ती हिंसा से चिंता

हाल के इन धमाकों ने एक बार फिर पाकिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को उजागर कर दिया है। लगातार हो रहे आतंकी हमलों से आम नागरिकों के साथ-साथ सुरक्षा बलों में भी चिंता बढ़ गई है।