17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी PAK कंटेंट बैन, भारत का एक और एक्शन

OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी PAK कंटेंट बैन, भारत का एक और एक्शन

5

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, जिससे वहां खौफ का माहौल बना हुआ है. भारत पाक के बीच टेंशन बढ़ती ही जा रही है. पहले वहां के कलाकारों पर बैन तो लगा ही था, अब एक और बड़ा एक्शन हुआ है.

पाकिस्तानी मीडिया पर पूरी तरह रोक लगाते हुए, नेशनल सिक्योरिटी की बात को ध्यान में रखते हुए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इंडिया में जो भी पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्म, गाने, पॉडकास्ट या अगर कोई स्ट्रिमिंग मीडिया कॉन्टेंट चल रहा है तो उसे तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाए. अगर किसी ने सब्सक्रिप्शन के अंतरगत इसे लिया हुआ है तो उसके लिए भी इसे हटा दिया जाए. पाकिस्तान से जुड़ा कोई भी कॉन्टेंट इंडिया में कोई कन्ज्यूम नहीं करेगा. पाकिस्तानी कॉन्टेंट को पूरी तरह बायकॉट किया जाएगा.