17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news योगी के बयान पर बोले ओवैसी, कहा-मेरे अब्बा का है ये मुल्क,...

योगी के बयान पर बोले ओवैसी, कहा-मेरे अब्बा का है ये मुल्क, कैसे मुझे कोई भगा देगा…

9

एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर हमला करते हुए कहा कि आप तारीख तो आप जानतें नहीं, हिस्ट्री में जीरो हैं। निजाम हैदराबाद छोड़कर कभी गए नहीं उन्हें राज्य का प्रमुख बनाया गया था। ओवैसी ने कहा कि चीन से जंग हुई तो यहीं निजाम ने अपना सोना तक बेच दिया था।योगी के बयान पर बोले ओवैसी, कहा-मेरे अब्बा का है ये मुल्क, कैसे मुझे कोई भगा देगा...बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने रविवार को तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार आती है तो असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को उसी तरह हैदराबाद भागना होगा जिस तरह निजाम भागे थे।
योगी के बयान पर बोले ओवैसी, कहा-मेरे अब्बा का है ये मुल्क, कैसे मुझे कोई भगा देगा...योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए मलकपेट की रैली में ओवैसी ने सवाल किया कि ये मुल्क आपका है मेरा नहीं है? क्या जो भी कोई बीजेपी के खिलाफ बोलने पर मुल्क से भगा देंगे? ये मुल्क मेरे अब्बा का है। ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी के मॉडल है हिंदू मुस्लिम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में हर साल 150 बच्चों की मौत होती है। बच्चे मर रहे हैं। अस्पतालों में आक्सीजन नहीं है और ये यहां आकर नफरत की दीवार खड़ी करने की बात कर रहें हैं।