17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुर, तीन दिन में 82 फर्जी बाबा गिरफ्तार

उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुर, तीन दिन में 82 फर्जी बाबा गिरफ्तार

13

उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने बीते तीन दिनों में 82 छद्म साधु-बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से अकेले 32 फर्जी बाबा केवल दून क्षेत्र से पकड़े गए हैं। ये सभी आरोपी देश के विभिन्न राज्यों से आकर साधु-संतों का भेष धारण कर भोले-भाले लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने बताया कि यह अभियान उन गिरोहों के खिलाफ चलाया जा रहा है जो धार्मिक आस्था की आड़ में खासकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर आर्थिक और मानसिक शोषण करते हैं।

कैसे करते थे फर्जी साधु ठगी?

पुलिस जांच में सामने आया है कि ये ढोंगी बाबा लोगों की निजी और पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने का दावा करते थे। फिर झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और भविष्यवाणियों के नाम पर पीड़ितों से मोटी रकम और कीमती सामान ठग लेते थे। कई मामलों में मानसिक रूप से कमजोर लोगों को डराकर उनकी संपत्ति तक हड़पने की कोशिश की गई।

प्रदेशभर में जारी रहेगा अभियान

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे छद्म साधुओं की पहचान करें और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, “देवभूमि उत्तराखंड की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

उत्तराखंड पुलिस की यह सख्ती न सिर्फ फर्जी बाबाओं पर नकेल कसने का प्रयास है, बल्कि आम जनता को जागरूक करने और धार्मिक आस्थाओं की रक्षा का भी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।