17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news  कोरोना से जुड़ी झूठी खबर वायरल करने वाला गिरफ्तार

 कोरोना से जुड़ी झूठी खबर वायरल करने वाला गिरफ्तार

4

सोशल मीडिया पर अनावश्यक सक्रियता दिखाने और झूठी खबरों को वायरल करने वालों को यह खबर पढ़कर सीख लेना चाहिए। वाट्सएप पर कोरोना के संबंध में झूठी खबर वायरल करने के आरोप में जहां गरियाबंद में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर महासमुंद में कोरोना को लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

वैश्विक संकट पैदा करने वाले कोरोना वायरस को लेकर मिथ्या और भ्रामक प्रचार को रोकने पुलिस अलर्ट मोड में है। शिकायत मिलते ही तत्काल कार्यवाही की जा रही है। गरियाबंद जिले में कोरोना महामारी को लेकर एक युवक को वाट्सएप पर फर्जी मैसेज करना बहुत महंगा साबित हुआ। सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी कोतवाली प्रभारी आर के साहू के अनुसार अजय कुमार बंजारे गरियाबंद के मजरकटा का रहने वाला है।

आरोपी युवक ने वाट्सएप ग्रुप में गरियाबंद के डाक बंगला क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मरीज होने संबंधी पोस्ट शेयर की थी। इससे संबंधित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पूरा मामला फर्जी निकला। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 193 और राज्य शासन के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल हिरासत में लिया।