पाकिस्तान को मार्च में भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन की 4.5 करोड़ खुराक देने जाने की संभावना है।पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 1,297 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 18,114 हो गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि महामारी से पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हो गई और साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 417 तक पहुंच गई है। हम सभी जानते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं ।और ऐसे में भारत की तरफ से पाकिस्तान को मदद दिए जाने पर सब ही लोग हैरान है।
, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा ने कहा कि वैक्सीन अलायंस Gavi के साथ एक समझौते के तहत प्राप्त की जाएगी। इस साल के जून तक कुल 1.6 करोड़ खुराक दी जाएंगी। भारत निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वायरस वैक्सीन की मुफ्त खुराक पाकिस्तान को मिलेगी, जो देश की 20 प्रतिशत आबादी को कवर करेगा।पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया के अनुसार, वहाँ स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यह उम्मीद की जा रही थी कि मार्च के पहले हफ्ते में Gavi से कोरोना वैक्सीन आ जाएगी, हालांकि, डिलीवरी में थोड़ी देर हो गई।पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि अब वैक्सीन की खुराक अगले कुछ हफ्तों के भीतर आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि सितंबर में ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन ने पाकिस्तान के साथ भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविड-19 वैक्सीन प्रदान करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।