केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देश की गौरव, भारत की हर बेटी को शुभकामना दी। ट्वीट्स के माध्यम से श्री अमित शाह ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने Women Development की सोच को Women-Led Development के संकल्प में बदला और अवसरों के द्वार खोले। आज देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ पर मैं देश की गौरव भारत की हर बेटी को शुभकामनाएं देता हूँ।”
अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसी ढ़ेरों योजनाओं से पूरे देश में बेटियों को गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में अपनाने की अपील की, जिसके परिणामस्वरूप ये जन अभियान में बदला और लिंगानुपात में क्रांतिकारी सुधार आए
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी ने Women Development की सोच को Women-Led Development के संकल्प में बदला और अवसरों के द्वार खोले। आज देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं।
— Amit Shah (@AmitShah) January 24, 2022
'राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर मैं देश की गौरव भारत की हर बेटी को शुभकामनाएं देता हूँ।
श्री @NarendraModi जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसी ढ़ेरों योजनाओं से पूरे देश में बेटियों को गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में अपनाने की अपील की, जिसके परिणामस्वरूप ये जन अभियान में बदला और लिंगानुपात में क्रांतिकारी सुधार आए। #NationalGirlChildDay
— Amit Shah (@AmitShah) January 24, 2022