वीरांगना रानी वेलू नचियार की जयंती पर PM मोदी ने बताया उन्हें नारी शक्ति की भावना

0

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लेने वाली तमिलनाडु की वीर गाथाओं में शुमार वीर रानी वेलू नचियार की जयंती 3 जनवरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने एक ट्वीट किया। उन्होंने रानी वेलु नचियार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उनका अदम्य साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उपनिवेशवाद से लड़ने के लिए उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता उल्लेखनीय थी। वह हमारी नारी शक्ति की भावना का जीता-जागता प्रतीक हैं।

1730 में जन्मी, 1780-1790 तक शिवगंगा एस्टेट की रानी रानी वेलु नचियार, भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाली पहली भारतीय रानी थीं। उन्हें तमिलों द्वारा वीरमंगई के नाम से जाना जाता है