23 मई को बीजेपी का 300 का आकड़ा होगा पार तो फिल्म में मिलेगी सफलता अपार?

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनी बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट को कई बार बदला गया है, और अंत में इसे 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। विवेक ओबेरॉय स्टारर इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। फिल्म को लेकर काफी विवाद था, विपक्ष का आरोप था कि फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का महिमामंडन किया गया है और इसे चुनाव से ठीक पहले रिलीज करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

विपक्ष का आरोप था कि चुनावों के दौरान यदि फिल्म सिनेमाघरों में चलेगी तो इससे वोटर्स का ध्यान भटक जाएगा। चुनाव आयोग ने फिल्म को ‘हैजियोग्राफी’ बताते हुए इसकी रिलीज को चुनावों की प्रक्रिया पूरी होने तक रोक दिया। अब फिल्म को बिना किसी अटकलों के रिलीज़ कर दिया जाएगा।

लेकिन अह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बीजेपी जीत मिली तो फिल्म पुरी तरह से हिट जाएगी। देखा जाए तो विवेक ओबेरॉए कि करियर के लिए भी नई शुरूआत हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को चुनावी दौर में पीएम मोदी की बायोपिक कितनी पसंद आती है।