17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ओम बिरला बने लोकसभा अध्यक्ष, NDA की जीत

ओम बिरला बने लोकसभा अध्यक्ष, NDA की जीत

5

18वीं लोकसभा में स्पीकर के चुनाव के बहाने विपक्षी गठबंधन- INDIA और सत्ताधारी गठबंधन- एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की एकता की अग्निपरीक्षा हुई और उसमें NDA पूरी तरह से पास हो गया l भाजपा-कांग्रेस के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया l ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद उन्हें चेयर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छोड़ाl पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा, ”मैं पूरे सदन को बधाई देता हूंl हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगेl”

उन्होंने आगे कहा, ”दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालना अपने आप में ही रिकॉर्ड है. बलराम जाखड़ ही इससे पहले सिर्फ दो बार लोकसभा अध्यक्ष रहे हैंl ज्यादातर नेता स्पीकर बनने के बाद चुनाव नही लड़े हैं या फिर जीतकर नहीं आए हैं, लेकिन आप (ओम बिरला) चुनाव जीतकर आए हैंl”

राहुल गांधी ने भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के पास शक्ति होती है, लेकिन हम भी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैंl ये जरूरी है कि विपक्ष की आवाज इस सदन में जरूर सुनाई देनी चाहिएl मुझे उम्मीद है कि आप हमें बोलने देंगेl विपक्ष की आवाज को दबाना अलोकातांत्रिक हैl