17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बस कंडक्टर की बेटी का ओलंपिक के लिए चयन

बस कंडक्टर की बेटी का ओलंपिक के लिए चयन

6

उत्तर प्रदेश की बेटी ने 1 मिनट केअंतर से एथलेटिक्स  में पैदल चाल राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़  दिया है बल्कि नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है  । मेरठ की रहने वाली  बेटी ने 20 किलोमीटर पैदल चाल को 1:28:45 सेकेण्ड में पूरा किया है । 25 वर्षिय प्रियंका गोस्वामी ने न सिर्फ राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा है बल्कि उनके टोक्यो ओलंपिक जाने का टिकट भी पक्का हो गया है । प्रियंका ने 13 फरवरी से रांची में चल रहे ओपन नेशनल एण्ड इंटरनेशनल वॉकिंग चैंपियनशिप में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया । प्रियंका के पिता मदन गोस्वामी मेरठ में बस कंडक्टर हैं । प्रियंका का जन्म मुज्जफरनगर के सगड़ी गांव में हुआ था लेकिन बाद में परिवार मेरठ में बस गया। प्रियंका आर्ट्स की स्टूडेंट हैं और मौजूदा समय में बेंगलुरु के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंप में कड़ी ट्रेनिंग ले रही है । अपनी सफलता के बारे में प्रियंका कहती है की हमे वह नहीं करना चाहिए जिसे में कंट्रोल न कर सकें।  2007 में स्कूल में एथलेटिक्स में प्रथम आने के बाद प्रियंका ने एथलेटिक्स में कैरियर बनाने का सपना देखना शुरु किया । प्रियंका के बड़े भाई भी स्टेट लेवल के बॉक्सर रह चुके हैं लेकिन कई सालों तक बॉक्सिंग खेलने के बाद उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए वे अब एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं । प्रियंका को स्टेट नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 60 पदक अपने नाम कर चुकी हैं । 2018 में ऑल इंडिया रेलवे कंपटिशन में प्रियंका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था ।  प्रियंका इससे पहले इटली, ताइपे और जापान में हुए अन्तर्राष्ट्रीय वाक रेस में हिस्सा ले चुकी है । प्रियंका स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में क्लर्क पद पर नौकरी करती है ।