चलती ट्रेन में अब एटीएम! पंचवटी एक्सप्रेस में हुआ देश का पहला सफल ट्रायल

4

अब ट्रेन में सफर के दौरान पैसे खत्म होने की चिंता नहीं! भारतीय रेलवे ने डिजिटल युग में एक बड़ा कदम उठाते हुए चलती ट्रेन में एटीएम की सुविधा शुरू करने की दिशा में प्रयोग शुरू कर दिया है। इस पहल की शुरुआत महाराष्ट्र की पंचवटी एक्सप्रेस से हुई है, जहां मंगलवार को ट्रेन के एसी कोच में देश का पहला ऑन-बोर्ड एटीएम लगाया गया और उसका सफल परीक्षण भी किया गया।

मनमाड से मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में ये एटीएम मशीन यात्रियों को चलती ट्रेन में ही नकद निकालने की सुविधा देगी। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए राहतभरी है, जो डिजिटल पेमेंट में सहज नहीं हैं और जिनके पास जरूरी वक्त पर कैश नहीं होता।

कैसा रहा ट्रायल?

रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सहयोग से यह सुविधा विकसित की गई है। अधिकारियों के मुताबिक ट्रायल लगभग पूरी तरह सफल रहा। केवल इगतपुरी और कसारा के बीच के सुरंग वाले इलाके में कुछ देर के लिए नेटवर्क समस्या आई, जो सामान्य है क्योंकि वह क्षेत्र नो नेटवर्क ज़ोन माना जाता है।

यात्रियों के लिए सुविधा

पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोच वेस्टिब्यूल के ज़रिए आपस में जुड़े हैं, जिससे कोई भी यात्री आसानी से एटीएम तक पहुंच सकता है। यह एटीएम फिलहाल एसी कोच में लगाया गया है, लेकिन सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा।

अगर यह प्रयोग सफल रहता है और यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो इस सुविधा को दूसरी ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। पंचवटी एक्सप्रेस का रेक जनशताब्दी एक्सप्रेस (12071 मुंबई-हिंगोली) के साथ भी जुड़ता है, जिससे यह सुविधा मनमाड-नासिक से आगे हिंगोली तक भी यात्रियों को मिल सकेगी।

क्यों है ये ज़रूरी?

आज के डिजिटल जमाने में भी कई बार ऐसा होता है कि जेब में कैश नहीं होता, भले ही बैंक खाते में पैसे हों। ऐसे में यह ऑन-बोर्ड एटीएम सुविधा न केवल एक नवाचार है, बल्कि यात्रियों की ज़रूरतों के अनुसार तकनीक के साथ कदम मिलाकर चलने की दिशा में रेलवे का सराहनीय प्रयास भी है।