17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood कभी किसी ने फ्लर्ट करने की कोशिश नही की- दिशा पाटनी

कभी किसी ने फ्लर्ट करने की कोशिश नही की- दिशा पाटनी

6

दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं। दिशा ने फिल्म एम.एस धोनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में दिशा सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं। अब दिशा जल्द ही सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं। दिशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यूं तो कम ही बात करती हैं, लेकिन एक लेटेस्ट इंटरव्यू में दिशा ने अपने बारे में कई बातें साझा की हैं।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चा में रहने वाली दिशा पाटनी ने बताया, कभी भी किसी ने उनके साथ फ्लर्ट करने को कोशिश नहीं की है। दिशा ने हाल ही दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी पूरी जिंदगी में किसी लड़के ने मेरे पास आकर मुझसे नहीं कहा कि उन्हें मैं खूबसूरत लगती हूं। कोई मेरे साथ फ्लर्ट नहीं करता है। किसी ने ऐसा करने की कोशिश भी नहीं की है’।

दिशा ने आगे बताया, बचपन में मैं थोड़ी टॉमबॉय की तरह थी। मेरे पिता ने मेरी परवरिश बेटे की तरह की है। 9वीं क्लास तक मेरे बाल भी छोटे थे। क्लास 10वीं में आने के बाद मैंने लंबे बाल रखने शुरू किए। मैं पहले इंट्रोवर्ट थी। मैं शांत रहने वाली स्टूडेंट थी और आखिरी बेंच पर बैठती थी।