नीतीश ने बस हादसे पर दुख व्यक्त किया

0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद और इटावा जिले की सीमा पर भदान गांव के पास हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से कामना की कि वह शोकसंतप्त परिवारों को दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले बिहार के लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। साथ ही नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन के संयुक्त श्रमायुक्त को हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए भेजा गया है।