Home news भारत में ओलंपिक की ओर नीता अंबानी का प्रयास प्रभावशाली,मुंबई में IOC...

भारत में ओलंपिक की ओर नीता अंबानी का प्रयास प्रभावशाली,मुंबई में IOC की बैठक 15-17 अक्तूबर तक

1

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने मुंबई में 15-17 अक्टूबर को होने वालें आईओसी सत्र से पहले गुरुवार को आईओसी कार्यकारी समिति की बैठक की और इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में ओलंपिक की भावना जाग रही है और बढ़ रही है. इतना ही नहीं, उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका इस संदर्भ में प्रयास काफी प्रभावशाली है. दरअसल, 40 साल के अंतराल के बाद आईओसी सत्र की भारत में वापसी हो रही है. इससे पहले नई दिल्ली ने 1983 में आईओसी सत्र के 86वें संस्करण की मेजबानी की थी.

आईओसी सत्र में होंगे महत्वपूर्ण निर्णय 

आईओसी सत्र ओलंपिक मूवेंट का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है. यानी आईओसी सत्र में ही ओलंपिक से जुड़े सारे अहम फैसले लिए जाते हैं. यह ग्लोबल ओलंपिक मूवमेंट की प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा करता और निर्णय लेता है, जिसमें ओलंपिक चार्टर को अपनाना या संशोधन करना, आईओसी सदस्यों और पदाधिकारियों का चुनाव करना और ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव शामिल है. आईओसी सत्र में मौजूद वक्त में 99 वोटिंग और 43 मानद सदस्य हैं.

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने गुरुवार को कहा, ‘हम वास्तव में देख और महसूस कर सकते हैं कि भारत में ओलंपिक भावना जाग रही है और बढ़ रही है. हांग्जो में एशियाई खेलों में रिकॉर्ड संख्या में पदक जीतकर भारतीय टीम के बहुत सकारात्मक परिणाम देख रहे हैं. हम अपने ओलंपिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं कि भारत ओलंपिक के फॉलोअर्स के मामले में दूसरे नंबर पर है.’

नीता अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की तारीफ़ में बोले IOC अध्यक्ष थॉमस बाख

थॉमस बाख ने कहा, ‘हमारी आईओसी सहयोगी और मित्र नीता अंबानी के साथ मैंने रिलायंस फाउंडेशन का दौरा किया और वहां बच्चों और युवाओं के खेल और शिक्षा के संबंध में जो कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं, उनको देखा और मुझे कहना होगा कि रिलायंस और उनकी टीम द्वारा वहां जो किया जा रहा है, उससे मैं वास्तव में बहुत प्रभावित हूं, क्योंकि आप देखते हैं कि इस सेंटर में पूरे भारत से बच्चे मौजूद हैं. उनमें से अधिकांश बच्चे वंचित परिवारों से हैं.’