Nipah Virus क्या है और इसकी पहचान कैसे करें | Hindi Health Tips

37

Bats यानी चमगादड़ों की वजह से फैला निपाह वायररस लोगों में फलों के जरिए फैल सकता है । WHO के मुताबिक, निपाह वायरस चमगादड़ की एक नस्ल में पाया जाता है। यह वायरस उनमें प्राकृतिक रूप से मौजूद होता है, चमगादड़ जिस फल को खाता है, उनके अपशिष्ट जैसी चीजों के संपर्क में आने पर यह वायरस किसी भी अन्य जीव या इंसान को प्रभावित कर सकता है। ऐसा होने पर ये जानलेवा बीमारी का रूप ले लेता है। आईये हम आपको बताते हैं कि निपाह वायरस क्या है और इसके शुरुआती लक्ष्ण क्या हैं ?

To subscribe click this link –
#nipah_virus #virus #drbole #healthy_tips