अगले हफ्ते 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, वक्त रहते निपटाएं जरूरी काम

0

बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अगर पेंडिंग है तो उसे जल्द निपटा लें वर्ना अगले हफ्ते इसे लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है। दरअसल अगले हफ्ते बैंक 4 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इसकी वजह बैंककर्मियों की हड़ताल के साथ ही छुट्टियां होना भी बन रही है।

बैंक कर्मचारी PSU Banks के मेगा विलय का विरोध, सैलरी बढ़ाने और हर हफ्ते 2 छुट्टी देने जैसी मांगों को लेकर बैंक यूनियन 27 मार्च को हड़ताल करने वाली हैं। पूर्व में यह हड़ताल 11 मार्च से तीन दिन के लिए होने वाली थी। अब 1 अप्रैल से बैंककर्मी अनिश्चितकालीन देशव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे।

4 दिन ऐसे बंद रहेंगे बैंक

बैंककर्मियों द्वारा अगर हड़ताल की जाती है तो इस महीने के आखिर में 3 तीन की छुट्टी हो जाएगी। 25 मार्च को गुड़ी पड़वा की वजह से कई राज्यों की Banks बंद रहेंगी। इसके अलावा कई राज्यों में तेलुगु नया साल भी सेलिब्रेट होगा जिस वजह से उन इलाकों के बैंक की छुट्टी रहेगी। 27 मार्च को हड़ताल होने, 28 मार्च को चौथा शनिवार होने और 29 मार्च को रविवार की वजह से बैंक की छुट्टियां रहेंगी।