Neha Kakkar को है भूलने की आदत

1

सिंगिंग सेंसेशन Neha Kakkar कई चीजों को लेकर छाई रहती है। उनके गानें तो लोगों की जुबां पर रहते ही हैं, साथ ही वह सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को अपडेट देने में भी पीछे नहीं रहती है। सेल्फी क्वीन का टाइटल लेने वाली नेहा कक्कड़ ने आज तक कभी अपनी एक कमी के बारे में लोगों को पता नहीं होने दिया था लेकिन अब खुद उसका खुलासा कर दिया है। यह कमी उनके सिंगिंग से ही जुड़ी है।

हाल ही में इस कमी का खुलासा नेहा ने मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2020 के दौरान किया। नेहा कक्कड़ रेड कार्पेट पर ‘सोशल मीडिया आइकॉन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ हाथ में लिए पहुंचे तो होस्ट ने उनसे पूछा कि साल 2019 कैसा रहा। आप जब से आए हो तब से आपका साल शानदार रहा। इस पर नेहा कक्कड़ ने एक अलग ही जवाब दिया।

नेहा कक्कड़ ने कहा, ‘एक सच्ची बात बताऊं जो कि मुझे लगता है किसी को भी नहीं पता। आज तक मैंने कभी किसी इंटरव्यू में नहीं बोला। मेरी मेमोरी बहुत खराब है। इसलिए मुझे पता ही नहीं कि इस साल कौन से गाने आए और पिछले साल कौन से गाने आए थे। आइडिया ही नहीं है मतलब जीरो।