उत्तरपूर्वी दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में करीब 98 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई

1

हिंसा प्रभावित उत्तरपूर्वी दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सोमवार को आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में करीब 98 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों का सोमवार को भौतिक विज्ञान और संगीत का पेपर था। सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 2,888 छात्रों को बैठना था जिसमें से आज 2837 बैठे और 98.2 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।’’ सीबीएसई ने रविवार को कहा था

कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित हिस्सों में बोर्ड परीक्षाओं को टालने से छात्रों के मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों में दाखिला सुरक्षित करने के मौके बाधित होंगे। यद्यपि सीबीएसई ने कहा कि वह उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं जो हिंसा के कारण के तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा नहीं दे सके थे। प्राधिकारियों ने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले संशोधित नागरिकता कानून को लेकर साम्प्रदायिक झड़पों में मरने वालों की संख्या 42 बनी हुई है।