17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तराखंड गलत पार्किंग की वजह से हल्द्वानी में जाम की वजह बन रही,...

गलत पार्किंग की वजह से हल्द्वानी में जाम की वजह बन रही, यातायात कर्मियों के लिए मुश्किल

6

बाजार में लोगों के वाहन गलत तरीके से पार्क करने के कारण जाम की स्थिति बन रही है। जिसके चलते आम आदमी के साथ ही यातायात कर्मचारियों को भी मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है। कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान सुबह आठ से दोपहर 12 तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए ढील दी जा रही है। सिर्फ चार घंटे में सभी वस्तुओं की खरीद के लिए लोगों का भारी हुजूम बाजार में उमड़ पड़ा।

सामान्य रूप से कई बार जाम की स्थिति बनती रही। हल्द्वानी के मीरा मार्ग, मंगल पड़ाव, सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में जाम की स्थिति दिन भर बनती रही। जिसका बड़ा कारण बताया जा रहा है कि लोग बाजार में सामान की खरीदारी करने से पहले अपने वाहनों को अनियमित तरीके से पार्क कर दे रहे हैं। वहीं कई दुकानों के आगे गाड़ियां लगा देने से लोगों का पैदल आना जाना मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते बीच सड़क से गुजरने वाली गाड़ियां भी नहीं निकल पा रही हैं। ऐसे में कई बार लंबे जाम की स्थिति बन गई।

मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में मंगलवार को खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी। लोग कार लेकर भी बाजार में पहुंचे, वहीं ई-रिक्शा से खरीदारी करने वाले लोग भी बहुतायत मात्रा में दिखे। जिससे मौके पर जाम के झाम से लोगों को जूझना पड़ा। नवीन सब्जी मंडी स्थल पर खरीदारी के लिए थोक विक्रेता और ठेले वाले पहुंच रहे हैं। जबकि सामान्य व फुटकर खरीदारों को बाजार में जाने के लिए मना किया गया है। इसके बावजूद सुबह के समय बाजार में भीड़ ज्यादा हो गई। जिससे जाम की स्थिति पैदा हुई। हालांकि थोड़ी देर बाद जाम खुल गया और लोग आराम से आते जाते रहे। जबकि हल्द्वानी के प्रमुख मार्गों पर मंगलवार को ट्रैफिक सामान्य रहा।