प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने सेवा दिवस मनाया। निर्णय लिया कि गांव-गांव जाकर लोगों को भरपूर मदद की जाएगी। कोरोनाकाल में लोगों को संक्रमित होने से बचाने के हरसंभव प्रयास होंगे और उन्हें जरूरी सामग्री भी वितरित की जाएगी।
रविवार को पार्टी कार्यालय मंडलसेरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल को दो वर्ष पूरे हो गए हैं। कोरोना संकट के बावजूद भी देश में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाओं के लिए आत्मनिर्भर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह समय सेवाभाव का है। जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर हैं। यहां से पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे। वह लोगों को कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक करेंगे। इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर आदि भी वितरित किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र परिहार, रमेश तिवारी, कैलाश जोशी, खड़क टंगड़िया, रवि करायत, हरीश रावत, इंद्र फर्स्वाण, प्रकाश साह आदि मौजूद थे।
भाजयुमो ने प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के आह्वान पर रविवार को जिला अस्पताल में रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष मनोज ओली ने बताया कि रक्दान करने के लिए प्रत्येक मंडल से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आए। ब्लड बैंक में रक्त रखने को स्थान नहीं होने के कारण 25 यूनिट रक्तदान किया गया। जिला अस्पताल को 50 कार्यकर्ताओं की सूची दी गई है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात वर्ष के सफल कार्यकाल के रूप में आयोजित किया गया। इस मौके पर चंद्र प्रकाश, मधुसूदन जोशी, बलवंत टंगड़ियां, आदर्श कठायत, दीपक गस्याल, रोहित बिष्ट, प्रशांत तिवारी,कमल खेतवाल, मनीष कुमार, योगेश परिहार, प्रकाश सिंह, सूर्यप्रताप सिंह आदि मौजूद थे।