कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए डॉ जागृति ने उपकरण व दवाइयाँ वितरित की

0

उत्तराखंड के चमोली की बेटी व चण्डीगढ़ में कार्यरत डा जागृति बहुगुणा के प्रयासों तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा चन्द्रशेखर कुंवर के सहयोग से राजकीय ऐलौपैथिक चिकित्सालय कालीमठ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न गांवों की आशा कार्यकत्रियों को उपकरण व दवाइयाँ वितरित की गयी साथ चिकित्सकों व विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवियों के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से आशा कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य सम्बंधि अनेक जानकारी दी । कोरोना संक्रमण के बचाव के वितरित किये गये उपकरणों व दवाइयों में सीमान्त क्षेत्रों को वरीयता दी गयी।  जानकारी के अनुसार नन्दप्रयाग चमोली की बेटी व चण्डीगढ़ में तैनात डा जागृति बहुगुणा के प्रयासों से राजकीय ऐलौपैथिक चिकित्सालय कालीमठ में चौमासी, चिलौण्ड, जाल मल्ला, जाल तल्ला, कोटमा, ब्यूखी, कुणजेठी, कालीमठ, तोषी, रासी, गौण्डार गांवों की आशा कार्यकत्रियों को वी पी मशीन, शुगर मशीन, थर्मामीटर, आक्सीमीटर, के अलावा सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, खासी, विटामिन सी व डी सहित अनेक प्रकार के उपकरण व दवाइयाँ वितरित की गयी। डा जागृति बहुगुणा ने वर्चुअल के माध्यम से सभी आशा कार्यकत्रियों का आवाहन करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट मे विगत दो वर्षों से आशा वर्कर जिस निस्वार्थ भावना से जन सेवा कर रही है व सराहनीय प्रयास है। उन्होंने उपकरण व दवाई वितरण में डा। चन्द्रशेखर कुंवर व ए एन एम कल्पेश्वरी रावत का सहयोग मिलने पर भूरी – भूरी प्रसंशा की। इस मौके पर गायत्री चन्दोला, ऐडवोकेट समीर बहुगुणा, महेश बहुगुणा द्वारा वर्चुअल के माध्यम से आशा कार्यकत्रियों से अनेक सुझाव मांगे तथा दवाई वितरित व उपकरण प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी।