देहरादून में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ कोरोनेशन अस्पताल में सामान्य ओपीडी शुरू

0

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते जिला चिकित्सालय के कोरोनेशन परिसर में भी सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई थी। अस्पताल की नई बिल्डिंग में कोरोना मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई, जिसमें आक्सीजन की भी व्यवस्था थी। साथ ही पुरानी बिल्डिंग में कोरोना की फ्लू ओपीडी और आपातकालीन सेवा चलती रहीजिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि अब कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने की दर कुछ कम हुई है तो कोरोनेशन अस्पताल परिसर और गांधी शताब्दी अस्पताल परिसर में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। गांधी शताब्दी अस्पताल में बाल रोग विभाग की ओपीडी पहले से संचालित की जा रही है। स्थिति को देखते हुए वहां आंखों के आपरेशन भी शुरू किए जाएंगे। स्थिति और ठीक होने पर सामान्य मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि अस्पताल में आकर शारीरिक दूरी, मास्क समेत अन्य गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें। सौरभ सागर सेवा समिति व भारतीय जैन मिलन देहरादून ने दून अस्पताल के पास होटल रिलेक्स में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने जैन समाज सौरभ सागर समिति और भारतीय जैन मिलन के कोविड 19 के दौरान के प्रयासों की सराहना की। इससे पहले मलिन बस्तियों के साथ देहरादून के अन्य क्षेत्रों में सहायता की। जैन भवन के प्रधान प्रवीण जैन ने कहा कि जैन समाज कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद करता आया है। यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान राजपुर रोड विधायक खजानदास, शहर कोतवाल एसएस नेगी, मंजू जैन, विशाल गुप्ता, संदीप, अजीत जैन समेत अन्य मौजूद रहे।