17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तराखंड पहाड़ मे कमजोर पड़ने लगा कोरोना, 981 मिले संक्रमित,36 की मौत

पहाड़ मे कमजोर पड़ने लगा कोरोना, 981 मिले संक्रमित,36 की मौत

5

उत्तराखंड में कोरोना का महामारी में लगातार कमी देखने मिल रही है। हर दिन मामले कम होने से शासन, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग  एवं लोगों के माथे से चिंता की लकीरें हटने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 981 मामले मिले हैं, जबकि 2062 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 36 मरीजों की मौत  हुई ।  राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र अब 330475 तक पहुंच गया है। हालांकि  290990  लोग ठीक हो चुके हैं।  कोरोना के अब 27216 एक्टिव केस हैं।  वहीं कोरोना से अब तक प्रदेशभर में 6497 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज जिन 36 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, उनमें सबसे अधिक 22 मौतें देहरादून जिले में हुई हैं।  ऊधमसिंहनगर में चार, पिथौरागढ़ में तीन, नैनीताल में तीन, पौड़ी में दो और हरिद्वार व चंपावत में एक-एक मरीज की मौत हुई है।  मंगलवार को  देहरादून में सबसे अधिक 279 लोग संक्रमित मिले हैं।  अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, चमोली में 93, ऊधमसिंहनगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी में 32, उत्तरकाशी में 28, पिथौरागढ़ में 26, टिहरी में 25, रुद्रप्रयाग में 18 और चंपावत में 13 लोग संक्रमित मिले हैं।