17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तर प्रदेश नोएडा में आवारा कुत्तों से बढ़ी चिंता, 5 महीनों में कुत्तों के...

नोएडा में आवारा कुत्तों से बढ़ी चिंता, 5 महीनों में कुत्तों के काटने के मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड।

9

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक सबसे ज्यादा है. साथ ही पालतू कुत्तों के काटने के मामले भी कम नहीं हैं. कुत्तों के काटने की घटनाएं हर रोज इस कदर बढ़ रही हैं कि लोग परेशान हैं. कई सोसायटियों और सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों के हमलों की खौफनाक वीडियो और घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रोजाना करीब 500 लोग कुत्तों के काटने के कारण एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने आ रहे हैं.

पिछले कुछ महीनों से नोएडा के लोग खौफजदा है. उन्हें घर से निकलने में भी डर लगता है. इस डर की वजह से बच्चों ने घर के बाहर खेलना बंद कर दिया, स्कूल जाने में डरते हैं. बच्चे तो बच्चे, बड़े और महिलाओं में भी डर है. अकेले घर से निकलने में लोगों को डर लगता है.

नोएडा के लोगों में डर और दहशत की वजह कुत्तों का आतंक है. सुबह सूरज निकलने के साथ ही कुत्तों के काटने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो देर रात तक नहीं थमता. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हर रोज गौतम बुद्ध नगर में करीब 500 लोगों को कुत्ते अपने जबड़े तले दबाते हैं उन्हें बेरहमी से काट लेते हैं.