17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तराखंड अप्रैल 15 से चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, इस प्रकार...

अप्रैल 15 से चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, इस प्रकार से करें आवेदन

31

उत्तराखंड में आगामी 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के बिना चारधाम यात्रा के लिए करने की अनुमति नहीं होगी। चारधाम यात्रा के ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में पंजीकरण की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। उत्तराखंड में आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। धामों के कपाट खुलने की तिथि भी तय हो चुकी है।

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी दिन अक्षय तृतीया भी है जिसके चलते 10 मई को ही यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट भी दर्शनों के लिए खोले जाएंगे। वही विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम की कपाट 12 मई को अभिजीत मुहूर्त में खुल जायेंगे। बता दें कि बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की समितियां का पत्र मिलने के बाद ही उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू करती है।

पंजीकरण के लिए चार माध्यम उपलब्ध

सभी धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है, जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का समय यमुना जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को तय होगा। विकास पर्यटन विकास परिषद ने तैयारियां शुरू करती है। रजिस्ट्रेशन के लिए चार माध्यम तय किए गए हैं। बताया कि यात्रा से पहले पंजीकरण अनिवार्य रूप से कर ले। पंजीकरण में सही मोबाइल नंबर दर्ज कराए और धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें।

यात्रा के लिए बरतें कुछ सावधानी 

यात्रा के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में अक्सर मौसम खराब रहता है और बर्फ पड़ने के कारण ठंड भी बढ़ जाती है। इसको देखते हुए यात्रियों को पर्याप्त ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट भी साथ में रखनी चाहिए। यदि चारधामों में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु किसी भी दवाई को लेते है तो साथ में लेकर चलें। अस्वस्थ महसूस हो तो यात्रा करने से परहेज करें। चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए टिकट भी बुक कर सकते हैं।