सीएम योगी ने महिलाओं को दी सौगात, गाजियाबाद में पिंक वेंडिंग जोन बनाने को मंजूरी
महिलाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निगम के पांचों जोन में बनने वाले वेंडिंग जोन में 10-10 कियोस्क महिलाओं के लिए बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिले की महिला स्ट्रीट वेंडरों के लिए ये बहुत अच्छा और उपयोगी कदम है।
योगी सरकार ने यूपी की महिलाओं के लिए खोले रोजगार के नए अवसर, #CMYogi ने राज्य की महिलाओं के लिए गाजियाबाद में #PinkVendingZone बनाने को दी मंजूरी।#BJP4UP #YogiAdityanath #Employment_Opportunity_for_Women pic.twitter.com/DEECbsleiq
— Bharat_gatha (@GathaBharat) September 24, 2021
ये पिंक वेंडिंग जोन कविनगर, वियजनगर, मोहननगर, वसुंधरा और सिटी जोन में बनाए जाएंगें।
इन पांचों जोन में 10-10 क्योस्क महिलाओं के लिए आवंटित किए जाएंगे।
उस क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।