17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य Kashmir जम्मू-कश्मीर में आतंक के सफाये में जुटी सेना, लश्कर के टॉप आतंकी...

जम्मू-कश्मीर में आतंक के सफाये में जुटी सेना, लश्कर के टॉप आतंकी कमांडर उमर मुश्ताक को मार गिराया

3

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर उमर मुश्ताक खांडे समेत दो आतंकवादी मारे गए। मुश्ताक बेहद खूंखार आतंकी था और टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। आतंकियों के मारे जाने के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है।

खांडे इस साल की शुरुआत में यहां दो पुलिसकर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल था। सुरक्षाबलों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पांच में से तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।

पंपोर में जिन आतंकियों का सफाया किया गया है, वो सभी ‘सिविलियन किलिंग’ में शामिल थे। उमर मुश्ताक ने दो पुलिस अधिकारियों की हत्या की थी। वहीं शाहिद खुर्शीद ने आम नागरिकों को अपना निशाना बनाया था।

IGP कश्मीर ने बताया है कि घाटी में हुईं सिविलियन किलिंग के बाद से कुल 9 मुठभेड़ हो चुके हैं। इन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 13 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इसमें में भी तीन आतंकियों को तो सिर्फ 24 घंटे के भीतर मार दिया गया है।