17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राष्ट्रीय राज्य हरियाणा में जीते मेडल तो मिलेगी सरकारी नौकरी

हरियाणा में जीते मेडल तो मिलेगी सरकारी नौकरी

7

4 खेलो इंडिया यूथ गेम्श के लोगो को लॉच करते हुए हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है ।  राज्य में आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मेडल जीतने पर खिलाड़ियो को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप डी में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा जबकि ग्रुप सी में 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। वहीं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हरियाणा के खिलाड़ियों को हर माह 5 हजार की बजाए 20,000 रुपये की धनराशी प्रदान करने का एलान भी मुख्यमंत्री ने किया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 10 मई से जून तक हरियाणा के अलग अलग जिलो में स्कूल एंव विश्वविद्यालय स्तर पर किया जाएगा जिसमें तकरीबन 8 हजार युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे । गौरतलब है की हरियाणा सरकार राज्य में खेलों को लगातार बढ़ावा देती रही है । हरियाणा से सबसे ज्यादा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं ।