17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राष्ट्रीय राज्य फरीदबाद में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों की समस्याएं सुन उन्हें...

फरीदबाद में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों की समस्याएं सुन उन्हें समाधान की दिलासा दी

12

फरीदाबाद- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सैनिक कालोनी फरीदाबाद में गलत ढंग से बिल्डिंग बनाने, रजिस्ट्री और स्टैंप मामले में मिली एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच विजिलेंस को सौंपने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार 12 जनवरी को फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कुल 14 शिकायतें रखी गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटान किया गया।

बैठक में सैनिक कालोनी फरीदाबाद में गलत ढंग से बिल्डिंग बनाने, रजिस्ट्री व स्टैंप से संबंधित शिकायत कालोनी निवासी आरएमएस कुंडू ने रखी। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ने विजिलेंस जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विजिलेंस की जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जेजे कैंप निवासी सुभाष मिश्रा ने 1993 में सेक्टर-30 एतमादपुर में दिए गए भूखंडों पर कब्जा न मिलने की शिकायत पर एचएसवीपी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यहां 388 व्यक्तियों की सूची ऐसी है, जिनकी आईडी दिल्ली की थी।

इस मामले की जांच की गई और जांच करने के उपरांत 52 आवेदकों की आईडी दिल्ली की पाई गई। इस पर मुख्यमंत्री ने अगली मीटिंग तक पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री मनोहर लाल खट्टर ने पर्यावरण संरक्षण के तहत एनजीटी के आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता बनाये रखने के लिए ठोस कदम उठाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एनएच-2 मथुरा हाईवे पर बदरपुर बार्डर से पलवल, जहां जरूरत होगी वहां फुट ओवरब्रिज बनाने की रिपोर्ट देने और आगरा कैनाल कनेक्टिंग ड्रेन के पानी से खराब हुई बादशाहपुर गांव के किसान रामलाल हंस की फसलों की गिरदावरी करावाकर नियमानुसार मुआवजा देने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने मिथिला नवयुवक संघ द्वारा सोसायटी में गड़बड़ी की शिकायत की सुनवाई करते हुए गुरुग्राम के जिला रजिस्ट्रार कॉप्रेटिव सोसायटी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सूर्या विहार फेज-2 निवासी कंचन मिश्रा ने अम्रूत-1 योजना के तहत बंद पड़ी एक सडक़ का काम पूरा करवाने की मांग रखी। इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अम्रूत योजना के तहत 10 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज पर कार्य पूरा करवाया जाए। अगर कोई नहीं करता तो उसका ठेका रद्द कर दिया जाए। भविष्य के काम के लिए अम्रूत-2 योजना के तहत अलग से टेंडर करवाए जाएं।

Read: अच्छा काम करके दिखाओ, जनता से वाहवाही पाओ- सीएम मनोहर लाल खट्टर

फरीदाबाद का हो रहा है विस्तार

मुख्यमंत्री ने बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 8 साल के कार्यकाल में फरीदाबाद जिला विकास में आगे बढ़ा है। फरीदाबाद का विस्तार करते हुए नहर पार क्षेत्र को ग्रेटर फरीदाबाद का नाम देते हुए जनसुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

जरूरतमंदों को मिल रहा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 72 लाख परिवारों की पीपीपी आईडी बनाई गई है और पात्र लोगों को चिरायु हरियाणा, निरोगी हरियाणा सहित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है।