17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, बेवजह घर से बाहर निकलने पर...

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, बेवजह घर से बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी

3

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए येलो अलर्ट और नाइर्ट कर्फ्यू के बाद अब राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. ये शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. यानी शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी.दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे. निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी.विवाह कार्ड की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने पर 20 व्यक्तियों तक विवाह संबंधी-सभा के लिए आने-जाने की अनुमति होगी.

सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में बसें और मेट्रो फिर से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पिछले महीने ही मेट्रो और बसों को 50% कैपेसिटी के साथ चलाने का फैसला लिया गया था।कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए अहम फैसला हुआ है

मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई. वर्चुअल हुई इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल को भी हिस्सा लेना था, लेकिन वह बैठक से पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ गए. जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया.