17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य दिल्ली स्वाइन फ्लू ने दिल्ली में फिर दी दस्तक

स्वाइन फ्लू ने दिल्ली में फिर दी दस्तक

5

उत्तर भारत में बदलते मौसम के साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. वही फिर स्वाइन फ्लू ने राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दस्तक दे दी है। दिल्ली के कई अस्पतालों में बीते दिनों स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं।

स्वाइन फ्लू के अधिकतर मामले एम्स, सरगंगा राम अस्पताल, सफदरजंग और RML जैसे अस्पतालों में सामने आ रहे हैं. सफदरजंग अस्पताल में भी तीन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है, ताकि किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो सके।

बता दें कि स्वाइन फ्लू का वायरस सूअर से फैलता है. इसमें पहले पीड़ित शख्स का गला खराब होता है और फिर खांसी के बाद तेज बुखार हो जाता है. लेकिन अगर मरीज को पेट में दर्द जैसी शिकायत भी होती है. अगर वक्त पर इलाज न हो तो फिर मरीज की हालत धीरे-धीरे खराब होने लगती है।