17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Politics विदेश से लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे राघव चड्डा

विदेश से लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे राघव चड्डा

7

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के पहले अब राघव चड्डा शनिवार को सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव के ऐलान से ही राघव चड्ढा इलाज के लिए विदेश गए थे और अब वापस आए हैं.

ब्रिटेन से चल रहा था आखों का ट्रीटमेंट

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने काफी समय पहले यह जानकारी दी थी कि राघव चड्ढा की आंखों का ट्रीटमेंट ब्रिटेन में चल रहा है. उन्होंने बताया था कि राघव की हालत गंभीर थी, अगर समय रहते ट्रीटमेंट नहीं दिया जाता तो उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. ऐसे में उन्हें रिकवरी में समय लग सकता है. सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा था कि राघव चड्ढा जल्द स्वस्थ होकर वापस आ जाएंगे और लोकसभा चुनाव के बीच चुनावी गतिविधियों में शामिल होंगे.

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले भारत लौटे राघव चड्ढा

गौरतलब है कि दिल्ली में छठे चरण यानी 25 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं. हालांकि, राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के ऐलान से ही विदेश में थे लेकिन अब मतदान से ठीक पहले वह वापस आ गए हैं. माना जा रहा है कि 25 मई को मतदान से पहले राघव चड्ढा अब चुनाव प्रचार में जुट सकते हैं. इसी के साथ राघव चड्ढा के आने से दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी को मजबूती मिल सकती है.
राघव चड्ढा को आम आदमी पार्टी के उन नेताओं में गिना जाता है जो बीजेपी के खिलाफ तीखे शब्दों में बयान देते हैं. उनके तेज तर्रार तेवर देखते हुए आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा पर भरोसा जताया था और उन्हें राज्यसभा भेजा गया.