
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की डिजिटल क्रांति और किफायती इंटरनेट सेवाओं को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “आज भारत में 1 GB वायरलेस डेटा की कीमत एक कप चाय के दाम से भी कम है।”
पीएम मोदी ने कहा कि यह बदलाव भारत के दूरसंचार क्षेत्र में आई क्रांति और सरकार की डिजिटल नीतियों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि देश ने बहुत कम समय में 2G से 5G तक की यात्रा पूरी की है, और अब भारत 6G तकनीक की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “आज हर भारतीय डिजिटल इंडिया का हिस्सा बन चुका है। गांव-गांव में इंटरनेट पहुंच चुका है और देश का युवा वर्ग नई तकनीकों से दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि भारत आज विश्व का सबसे बड़ा डेटा उपभोक्ता देश है और इस किफायती इंटरनेट ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आम लोगों के जीवन को बदल दिया है।
IMC 2025 में पीएम मोदी ने देश के टेलीकॉम सेक्टर की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि आने वाला दशक भारत के लिए ‘डिजिटल नेतृत्व’ का दशक होगा।