17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ‘पिस्तौल पांडे’

14 दिन की न्यायिक हिरासत में ‘पिस्तौल पांडे’

5

दिल्ली के होटल हयात में गुंडागर्दी करने वाले पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को पुलिस ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बीते शुक्रवार को एक दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने आशीष पांडे को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। जिसपर कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर उसे सोमवार तक के लिए जेल भेज दिया था।बता दे कि, ये घटना 13 और 14 अक्टूबर की रात हुई थी. जब आशीष अपनी कुछ विदेशी महिला मित्रों के साथ पार्टी करने होटल गया था. इस दौरान यहां उसका वहां एक अन्य कपल से झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने होटल के पोर्च में खड़ी अपनी गाड़ी से पिस्तौल निकालकर सरेआम धमकी देने का वीड़ियो सामने आया था। वायरल हुए इस वीडियो में आशीष खुलेआम हथियार लहराते हए वहां आए एक कपल को धमकी देता नजर आ रहा था।
आशीष पांडे ने बीते गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।